इंडिया एक्ज़िम बैंक ने की ब्रिक्स आर्थिक शोध वार्षिक सम्मान 2025 के विजेता की घोषणा

इंडिया एक्ज़िम बैंक के ब्रिक्स आर्थिक शोध वार्षिक सम्मान 2025 के विजेता की घोषणा कर दी गई है। डॉ. अनिर्वाण सान्याल को इसका विजेता घोषित किया गया है। इसकी घोषणा ब्राज़ीलियन डेवलपमेंट बैंक (बीएनडीईएस) द्वारा रियो डी जेनेरो में 08 जुलाई, 2025 को आयोजित ब्रिक्स अंतरबैंक सहयोग व्यवस्था (आईसीएम) की 15वीं वार्षिक बैठक के दौरान भारतीय निर्यात-आयात बैंक की प्रबंध निदेशक सुश्री हर्षा बंगारी द्वारा की गई। इस दौरान ब्रिक्स आईसीएम के सदस्य विकास बैंकों के प्रमुख भी उपस्थित रहे।        

08 जुलाई, 2025: भारतीय निर्यात-आयात बैंक (इंडिया एक्ज़िम बैंक) के ब्रिक्स आर्थिक शोध पुरस्कार 2025 का विजेता डॉ. अनिर्वाण सान्याल को घोषित किया गया। ब्राजीलियन डेवलपमेंट बैंक (बीएनडीईएस) द्वारा रियो डी जेनेरो में 08 जुलाई, 2025 को आयोजित ब्रिक्स अंतरबैंक सहयोग व्यवस्था (आईसीएम) की 15वीं वार्षिक बैठक के दौरान भारतीय निर्यात-आयात बैंक (इंडिया एक्ज़िम बैंक) की प्रबंध निदेशक सुश्री हर्षा बंगारी द्वारा डॉ. सान्याल को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस दौरान ब्राजीलियन डेवलपमेंट बैंक (बीएनडीईएस) के प्रेसिडेंट श्री एलोइज़ियो मर्काडेंट ओलिवा उपस्थित रहे। इस वार्षिक बैठक में ब्रिक्स अंतरबैंक सहयोग व्यवस्था के सदस्य विकास बैंकों अर्थात ब्राजीलियन डेवलपमेंट बैंक (बीएनडीईएस); स्टेट डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (वीईबी.आरएफ); चाइना डेवलपमेंट बैंक (सीडीबी) और डेवलपमेंट बैंक ऑफ सदर्न अफ्रीका (डीबीएसए) के प्रमुख उपस्थित रहे। इस पुरस्कार के अंतर्गत 15 लाख रुपये (लगभग 18,000 यूएस डॉलर) की राशि, पदक और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है। इस फोरम के दौरान इंडिया एक्ज़िम बैंक की प्रबंध निदेशक, सुश्री हर्षा बंगारी तथा बीएनडीईएस के प्रेसिडेंट श्री एलोइज़ियो मर्काडेंट ओलिवा द्वारा पुरस्कार विजेता डॉक्टोरल थीसिस पर आधारित एक्ज़िम बैंक के प्रासंगिक आलेख “वैश्‍विक एकीकरण और संरक्षणवादी उपायों के प्रभाव” शीर्षक वाली प्रासंगिक आलेख का भी विमोचन किया गया।          

   
पुरस्कृत थीसिस 
डॉ. अनिर्वाण सान्याल को यह पुरस्कार “वैश्‍विक एकीकरण और संरक्षणवादी उपायों के प्रभाव” शीर्षक वाली  उनकी डॉक्टोरल थीसिस के लिए प्रदान किया गया। डॉ. सान्याल ने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया सांताक्रुज़, यूएसए से 2023 में अपनी डॉक्टोरल डिग्री हासिल की थी। वह फिलहाल भारतीय रिज़र्व बैंक में सहायक परामर्शदाता के पद पर हैं।  

ब्रिक्स आर्थिक शोध वार्षिक पुरस्कार 
वर्ष 2016 में ब्रिक्स फोरम की अध्यक्षता भारत ने की थी और उसी साल ब्रिक्स अंतरबैंक सहयोग तंत्र की अध्यक्षता एक्ज़िम बैंक द्वारा की गई। मार्च 2016 में ही इंडिया एक्ज़िम बैंक द्वारा ब्रिक्स आर्थिक शोध पुरस्कार की स्थापना की गई थी। इस पुरस्कार का उद्देश्य ब्रिक्स सदस्य देशों के लिए प्रासंगिक अर्थशास्त्र संबंधी विषयों पर शोध को बढ़ाना और प्रोत्साहन देना है।
ब्रिक्स आर्थिक शोध वार्षिक पुरस्कार अंतरराष्‍ट्रीय अर्थशास्त्र, व्यापार और विकास तथा संबंधित वित्तपोषण के क्षेत्र में शोध को बढ़ावा देने के एक्ज़िम बैंक के प्रयासों को बढ़ाने की दिशा में एक और कदम है। इस पुरस्कार के लिए ब्रिक्स देशों के नागरिकों द्वारा लिखी गई ऐसी डॉक्टोरल थीसिस प्रविष्‍टि के रूप में स्वीकार की जाती हैं, जिन्हें किसी भी प्रतिष्ठित वैश्‍विक विश्‍वविद्यालय से डॉक्टरेट की उपाधि दे दी गई है या डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान करने के लिए उन्हें स्वीकार कर लिया गया है। इस पुरस्कार संबंधी सूचना वैश्‍विक स्तर पर प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जरिए प्रसारित की गई थी। 


विस्तृत जानकारी के लिए कृपया संपर्क करें: श्री डेविड सिनाटे, मुख्य महाप्रबंधक,भारतीय निर्यात-आयात बैंक, केंद्र एक भवन, विश्‍व व्यापार केंद्र संकुल, कफ़ परेड, मुंबई 400 005, फोनः +91-22-2286 0363, फैक्सः 022-2218 0743, ईमेलः rag@eximbankindia.in