एक्ज़िम बैंक ने भारत सरकार को अंतरित किया ₹325 करोड़ का लाभ शेष

माननीय वित्त एवं कॉर्पोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारामन को ₹ 325 करोड़ के निवल लाभ शेष की रसीद प्रस्तुत करतीं एक्ज़िम बैंक की प्रबंध निदेशक, सुश्री हर्षा बंगारी और दोनों उप प्रबंध निदेशक। इस अवसर पर वित्तीय सेवाएं विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव श्री एम. नागराजू विशेष रूप से उपस्थित रहे। 

21 जुलाई, 2025: भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक/बैंक) की प्रबंध निदेशक, सुश्री हर्षा बंगारी ने माननीय वित्त एवं कॉर्पोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारामन को 31 मार्च, 2025 को समाप्त वित्तीय वर्ष के निवल लाभ के शेष के रूप में ₹325 करोड़ के ट्रांसफर की रसीद प्रस्तुत की। 

वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान, बैंक ने प्रमुख व्यावसायिक कार्यनिष्पादन पैरामीटरों में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है। यह वृद्धि भारत के व्यापार और निवेश तथा सहभागी देशों की विकास प्राथमिकताओं को सहायता प्रदान करने की बैंक की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान, बैंक का निवल लाभ ₹3243 करोड़ का रहा, जिसमें गत वर्ष की तुलना में 29% की वृद्धि दर्ज की गई। 

एक्ज़िम बैंक भारत सरकार के पूर्ण स्वामित्व वाली देश की राष्‍ट्रीय निर्यात ऋण एजेंसी है। बैंक भारत के पारस्परिक अंतरराष्‍ट्रीय व्यापार एवं निवेश के वित्तपोषण, सुगमीकरण और संवर्धन का काम करता है तथा भारतीय उद्यमों की अंतरराष्‍ट्रीय स्पर्धात्मकता को बढ़ाने में योगदान देता है।  

विस्तृत जानकारी के लिए कृपया संपर्क करें:  
टी. डी. सिवाकुमार, मुख्य महाप्रबंधक, कॉर्पोरेट संचार समूह, केंद्र एक भवन, 21वीं मंज़िल, विश्‍व व्यापार केंद्र संकुल, कफ़ परेड, मुंबई-400 005; 
फोन : +91-22-22172829; ई-मेल: sivakumar[at]eximbankindia[dot]in