इंडिया एक्ज़िम बैंक के अंतरराष्ट्रीय आर्थिक शोध वार्षिक सम्मान (ईरा सम्मान) 2024 की विजेता डॉ. प्रकृति ठाकुर को ईरा सम्मान प्रदान करतीं भारतीय दूतावास, वाशिंगटन डी.सी. में मिशन की उप प्रमुख राजदूत, नामग्या खम्पा। यह सम्मान समारोह 22 दिसंबर, 2025 को वाशिंगटन डी.सी. में आयोजित किया गया।
इंडिया एक्ज़िम बैंक के अंतरराष्ट्रीय आर्थिक शोध वार्षिक सम्मान (ईरा सम्मान) 2024 की विजेता डॉ. प्रकृति ठाकुर रहीं। उन्हें यह सम्मान उनकी डॉक्टोरल थीसिस “व्यापार, पर्यावरण एवं विनियमन पर निबंध” के लिए प्रदान किया गया। यह सम्मान भारतीय दूतावास, वाशिंगटन डी.सी. में मिशन की उप प्रमुख, राजदूत, नामग्या खम्पा द्वारा वाशिंगटन डी.सी. में 22 दिसंबर, 2025 को प्रदान किया गया। पुरस्कार के रूप में ` 3.50 लाख तथा प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जाता है। इस अवसर पर, राजदूत नामग्या खम्पा द्वारा डॉ. प्रकृति ठाकुर की इस थीसिस पर आधारित एक प्रासंगिक आलेख का भी विमोचन किया गया।
सम्मान प्राप्त थीसिस
डॉ. प्रकृति ठाकुर ने यूनिवर्सिटी ऑफ़ इलिनोइस, अर्बाना यूएसए से 2022 में डॉक्टरोल डिग्री हासिल की थी। उन्होंने यह थीसिस प्रो. जॉर्ज डेल्टास (अध्यक्ष); प्रो. डैन बर्नहार्ट; प्रो. तात्याना डेरयुगिना और प्रो. ग्रेग हॉवर्ड के निर्देशन में लिखी थी।
इंडिया एक्ज़िम बैंक ईरा सम्मान
इंडिया एक्ज़िम बैंक ईरा सम्मान अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था, व्यापार तथा विकास एवं संबंधित वित्तपोषण के क्षेत्र में शोध एवं विश्लेषण को बढ़ावा देने का बैंक का एक प्रयास है। इस सम्मान की स्थापना 1989 में की गई थी। यह सम्मान अंतरराष्ट्रीय अर्थशास्त्र, व्यापार, विकास तथा संबद्ध वित्तपोषण के क्षेत्र में भारतीय नागरिकों द्वारा भारतीय अथवा विदेशी विश्वविद्यालयों में किए गए उत्कृष्ट शोध प्रबंधों के लिए प्रदान किया जाता है। बैंक द्वारा इस सम्मान के 2025 संस्करण हेतु प्रविष्टियाँ आमंत्रित की गई हैं।
इस पुरस्कार के पिछले विजेताओं के बारे में जानने एवं ईरा 2025 के लिए आवेदन करने हेतु कृपया हमारी वेबसाइhttps://www.eximbankindia.in/awards/citations देखें।
