एक्ज़िम बैंक ने की ईरा सम्मान 2024 के विजेता की घोषणा
इंडिया एक्ज़िम बैंक के अंतरराष्ट्रीय आर्थिक शोध वार्षिक सम्मान (ईरा सम्मान) 2024 की विजेता डॉ. प्रकृति ठाकुर को ईरा सम्मान प्रदान करतीं भारतीय दूतावास, वाशिंगटन डी.सी. में मिशन की उप प्रमुख राजदूत, नामग्या खम्पा। यह सम्मान समारोह 22 दिसंबर, 2025 को वाशिंगटन डी.सी. में आयोजित किया गया।
