
भारत एवं विदेशी विश्वविद्यालयों और शैक्षिक संस्थानों में अंतर्राष्ट्रीय अर्थशास्त्र, व्यापार, विकास और संबंधित वित्तपोषण में आर्थिक शोध को प्रोत्साहित करने के लिए भारतीय निर्यात-आयात बैंक द्वारा दो अंतर्राष्ट्रीय सम्मान - अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक शोध वार्षिक (IERA) सम्मान और ब्रिक्स आर्थिक शोध सम्मान (BRICS) की स्थापना की गई है। ये पहलें आर्थिक शोध और विश्लेषण को बढ़ावा देने हेतु नीति निर्माण में योगदान संबंधी बैंक के प्रयासों को प्रदर्शित करती हैं।
सम्मान के बारे में अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमसे rag[at]eximbankindia[dot]in या + 91 -22-2217 2701 / 2708 पर संपर्क करें ।
20 जनवरी, 2025
भारत एक्ज़िम बैंक का अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक अनुसंधान वार्षिक प्रशस्ति पत्र 2023
इंडिया एक्ज़िम बैंक द्वारा 20 जनवरी, 2025 को आयोजित सम्मान समारोह में इंडिया एक्ज़िम बैंक की उप प्रबंध निदेशक सुश्री दीपाली अग्रवाल द्वारा इंडिया एक्ज़िम बैंक अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक अनुसंधान वार्षिक प्रशस्ति पत्र (आईईआरए प्रशस्ति पत्र) 2023 के विजेता डॉ. राहुल राव की घोषणा की गई।
उद्धरण
भारतीय निर्यात-आयात बैंक (इंडिया एक्ज़िम बैंक) भारत के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को बढ़ावा देता है। इंडिया एक्ज़िम बैंक ने अंतर्राष्ट्रीय अर्थशास्त्र, व्यापार, विकास और संबंधित वित्तपोषण में अनुसंधान के लिए एक वार्षिक प्रशस्ति पत्र (साइटेशन) की स्थापना की है। इस प्रशस्ति पत्र का उद्देश्य भारत और विदेशों में स्थित विश्वविद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में भारतीय नागरिकों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय अर्थशास्त्र, व्यापार, विकास और संबंधित वित्तपोषण में अनुसंधान को बढ़ावा देना है। इस प्रशस्ति पत्र में तीन लाख पचास हज़ार रुपये (3.5 लाख रुपये) की पुरस्कार राशि शामिल है। इस प्रशस्ति पत्र की स्थापना 1989 में हुई थी।
डॉ. सी. वीरमणि - आर्थिक उदारीकरण के अंतर्गत अंतर-उद्योग व्यापार: भारत के विनिर्माण क्षेत्र का विश्लेषण।
डॉ. ब्रती शंकर चक्रवर्ती - बढ़ते पैमाने के प्रतिफल के अंतर्गत वस्तुओं के व्यापार और कारक गतिविधियों पर निबंध
डॉ. उदय भानु सिन्हा - अपूर्ण बाजार संरचनाओं के कुछ निहितार्थ: अंतर्राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी हस्तांतरण और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में संयुक्त उद्यमों की अस्थिरता
डॉ. अरिजीत मुखर्जी - विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में अंतर्राष्ट्रीय संयुक्त उद्यम और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण: सैद्धांतिक विश्लेषण।
डॉ. लवीश भंडारी - अंतर्राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी हस्तांतरण: अनुबंध, सीख और गठबंधन।
डॉ. (श्रीमती) अश्विनी देशपांडे - विकासशील देशों के अंतर्राष्ट्रीय ऋण के कुछ पहलू।
डॉ. तरुण कबीराज - प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के कुछ पहलू: सिद्धांत और नीति
डॉ. प्रभिरजीत सरकार - युद्धोत्तर व्यापार विवाद: एक पुनर्मूल्यांकन।