बैंक के शोध एवं विश्लेषण समूह में अनुभवी अर्थशास्त्री हैं। यह समूह क्‍वांटिटेटिव और क्‍वालिटेटिव रिसर्च तकनीक के माध्यम से अंतरराष्‍ट्रीय अर्थशास्‍त्र, व्यापार और निवेश के विभिन्‍न पहलुओं पर शोध कार्य करता है। ये शोध कार्य अन्य के साथ-साथ, अंतरराष्‍ट्रीय आर्थिक विकास, व्यापार और निवेश, उद्योग क्षेत्रों के विश्लेषण, वैश्‍विक और क्षेत्रीय विषयों, राज्य-स्तरीय निर्यात रणनीति पर किए जाते हैं। इन्हें प्रासंगिक आलेखों, कार्यकारी आलेखों और विशेष प्रकाशनों के रूप में प्रकाशित किया जाता है। इन शोध कार्यों में भारत के अंतरराष्‍ट्रीय संबंधों नए आयाम चिह्नित करने का प्रयास भी किया जाता है। इन शोध प्रकाशनों के अलावा, यह समूह दो न्यूज़लेटर भी प्रकाशित करता है- एक्ज़िमिअस: निर्यात लाभ और कृषि निर्यात लाभ। इसके अलावा, यह समूह केंद्र और राज्य सरकारों को विभिन्‍न नीतिगत विषयों पर इनपुट प्रदान करता है। साथ ही, ऋण प्राप्तकर्ता देशों की ऋण वहन क्षमता, मैक्रो-इकनॉमिक विषयों और सहभागी देशों के साथ मुक्त व्यापार करारों के लिए भी इनपुट प्रदान करता है।

शोध प्रकाशनों के अलावा, समूह दो समाचार पत्र भी प्रकाशित करता है: एक्ज़िमियस: एक्सपोर्ट एडवांटेज, और एग्री एक्सपोर्ट एडवांटेज। इसके अलावा, समूह केंद्र और राज्य सरकारों को विभिन्न नीतिगत मुद्दों, ऋण प्राप्तकर्ता देशों के ऋण स्थिरता पहलुओं, वृहद-आर्थिक मुद्दों और साझेदार देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौतों पर बातचीत के लिए नियमित रूप से जानकारी प्रदान करता है।

राज्य स्तर पर निर्यात संवर्धन की आवश्यकता को समझते हुए और भारत के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को बढ़ावा देने के अपने अधिदेश के अनुरूप, एक्ज़िम बैंक राज्य सरकारों के साथ मिलकर राज्य-स्तरीय निर्यात प्रदर्शन और क्षमता का मूल्यांकन कर रहा है, और व्यापार प्रतिस्पर्धात्मकता के विकास हेतु रणनीतियों की रूपरेखा तैयार कर रहा है। अध्ययनों में शामिल रणनीतियाँ व्यापार प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने, नवाचार को बढ़ावा देने, निर्यात वित्त की उपलब्धता बढ़ाने, उत्पादन चक्रों में मूल्यवर्धन बढ़ाने, क्षमता निर्माण, निर्यात के बारे में जागरूकता पैदा करने, राज्यों के उत्पादों की ब्रांडिंग और विपणन बढ़ाने, और निर्यात को उच्च वृद्धि पथ पर ले जाने हेतु एक संस्थागत तंत्र बनाने पर केंद्रित हैं।

Essays in Indian Trade Policy

Essays on International Trade, Welfare And Inequality

Exports from Uttar Pradesh: Trends, Opportunities and Policy Perspectives

Financialization and its Implications on The Determination of Exchange Rates of Emerging Market Economies

The Internationalisation of Indian Firms through OFDI

Promoting Exports from Rajasthan: Insights and Policy Prespectives

Promoting Exports from Kerala: Insights and Policy Perspectives

India Bilateral Relations with the GCC Countries: Trends in Trade, Migration and Remittances

Indian Chemical Industry: New Directions

Indian Automobile Industry: At the Crossroads

Intensifying Trade Protectionism: Implications for India

GVC Integration: Enhancing India's Exports - on the Bank's portal