भारतीय निर्यात-आयात बैंक (इंडिया एक्ज़िम बैंक) ने “भारतीय ज्ञान परंपराः पर्यावरण और संपोषी विकास” विषय पर बैंक नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास), मुंबई के तत्वावधान में सोमवार, 10 मार्च, 2025 को हिंदी में सेमिनार का आयोजन किया। इस दौरान, पर्यावरण एवं सामाजिक कार्यकर्ता, पद्मश्री चैत्राम पवार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वक्ताओं के रूप में श्री अरिंदम दासगुप्ता, संस्थापक और सीईओ, तामुल प्लेट्स मार्केटिंग प्रा. लि.; सुश्री जयमाला गुप्ता, संस्थापक, सामाजिक उद्यम अनूठी; श्री अपूर्व भंडारी, संस्थापक, संकल्पतरु; सुश्री निधि जम्वाल, वरिष्ठ पर्यावरण पत्रकार और डॉ.