एक्ज़िम बैंक ने भारत सरकार को अंतरित किया ₹325 करोड़ का लाभ शेष
एक्ज़िम बैंक ने भारत सरकार को अंतरित किया ₹325 करोड़ का लाभ शेष
माननीय वित्त एवं कॉर्पोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारामन को ₹ 325 करोड़ के निवल लाभ शेष की रसीद प्रस्तुत करतीं एक्ज़िम बैंक की प्रबंध निदेशक, सुश्री हर्षा बंगारी और दोनों उप प्रबंध निदेशक। इस अवसर पर वित्तीय सेवाएं विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव श्री एम. नागराजू विशेष रूप से उपस्थित रहे।