एक्ज़िम बैंक ने भारत सरकार को अंतरित किया ₹325 करोड़ का लाभ शेष

एक्ज़िम बैंक ने भारत सरकार को अंतरित किया ₹325 करोड़ का लाभ शेष

माननीय वित्त एवं कॉर्पोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारामन को ₹ 325 करोड़ के निवल लाभ शेष की रसीद प्रस्तुत करतीं एक्ज़िम बैंक की प्रबंध निदेशक, सुश्री हर्षा बंगारी और दोनों उप प्रबंध निदेशक। इस अवसर पर वित्तीय सेवाएं विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव श्री एम. नागराजू विशेष रूप से उपस्थित रहे।  

भारत-ब्राज़ील द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग बढ़ाने के अपार अवसरः एक्ज़िम बैंक का शोध अध्ययन

भारत-ब्राज़ील द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग बढ़ाने के अपार अवसरः एक्ज़िम बैंक का शोध अध्ययन

ब्राज़ील के साओ पाउलो शहर में 10 जुलाई, 2025 को "सस्टैनेबल सहयोग के जरिए भारत-ब्राज़ील आर्थिक संबंधों को सुदृढ़ करना" विषय पर एक्ज़िम बैंक के शोध अध्ययन का विमोचन किया गया। इसका विमोचन साओ पाउलो में भारत के महावाणिज्य दूत, श्री हंसराज सिंह वर्मा और एक्ज़िम बैंक की प्रबंध निदेशक, सुश्री हर्षा बंगारी द्वारा ब्राज़ील में एक्ज़िम बैंक के नए प्रतिनिधि कार्यालय में किया गया।

इंडिया एक्ज़िम बैंक ने की ब्रिक्स आर्थिक शोध वार्षिक सम्मान 2025 के विजेता की घोषणा

इंडिया एक्ज़िम बैंक ने की ब्रिक्स आर्थिक शोध वार्षिक सम्मान 2025 के विजेता की घोषणा

इंडिया एक्ज़िम बैंक के ब्रिक्स आर्थिक शोध वार्षिक सम्मान 2025 के विजेता की घोषणा कर दी गई है। डॉ.

एक्ज़िम बैंक का पूर्वानुमान- भारत के वस्तु तथा गैर तेल निर्यात में सकारात्मक वृद्धि के संकेत, वित्तीय वर्ष 2020 की पहली तिमाही में वर्ष दर वर्ष आधार पर यह क्रमशः 2.5 प्रतिशत और 4.2 प्रतिशत की दर से बढ़ेगा

Subscribe to जुलाई