इंडिया एक्ज़िम बैंक ने की ब्रिक्स आर्थिक शोध वार्षिक सम्मान 2024 के विजेता की घोषणा

इंडिया एक्ज़िम बैंक ने की ब्रिक्स आर्थिक शोध वार्षिक सम्मान 2024 के विजेता की घोषणा

भारतीय निर्यात-आयात बैंक (इंडिया एक्ज़िम बैंक) के ब्रिक्स आर्थिक शोध वार्षिक सम्मान 2024 के विजेता की घोषणा कर दी गई है। डॉ. ह्यूगो परैरा को इसका विजेता घोषित किया गया है। इसकी घोषणा 21 अक्टूबर, 2024 को स्टेट डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (वीईबी.आरएफ) की मेजबानी में आयोजित ब्रिक्स वित्तीय फोरम 2024 के दौरान भारतीय निर्यात-आयात बैंक की प्रबंध निदेशक सुश्री हर्षा बंगारी द्वारा की गई।

Subscribe to नवंबर