हम बीते चार दशकों से अधिक समय से देश में निर्यात अवसर बढ़ा रहे हैं और देश की आर्थिक तरक्की में हमारा अहम योगदान रहा है| हमने विदेश व्यापार और निवेश अवसरों को जोड़ने का प्रयास किया है, ताकि लंबी अवधि में उसके बेहतर परिणाम मिलें| ऐसे समय में जब भारत वैश्विक फलक पर विनिर्माण केंद्र के रूप में छाप छोड़ने को तैयार है, हम भारतीय कंपनियों को विदेशों में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं और उनका रास्ता सुगम बनाते हैं|
पात्रता
हम भारतीय प्रमोटर कंपनी को निधिक/ गैर-निधिक सहायता प्रदान करते हैं|
हमारा वित्तपोषण भारतीयों के लिए भारतीय रुपए में और विदेशी इकाई के लिए विदेशी मुद्रा में उपलब्ध है| (भारतीय रिज़र्व बैंक के दिशानिर्देशों के अनुसार)
मियादी वित्तपोषण पर वाणिज्यिक ब्याज दरें लागू होती हैं|
हमारे ऋण की अवधि सुविधानुसार आम तौर पर 5-7 साल तक होती है|
सिक्योरिटी में विदेशी इकाई की आस्तियों पर समुचित प्रभार, भारतीय प्रमोटर की कॉर्पोरेट गारंटी, जोखिम कवर और विदेशी उपक्रम में भारतीय प्रमोटर की हिस्सेदारी की गिरवी शामिल हैं|
एक्ज़िम से फायदे
` निर्यातकों की जरूरतों की जानकारी|
` विशाल अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का लाभ उठाने की क्षमता|
` भारतीय रुपए और विदेशी मुद्रा दोनों में ऋण सुविधा|
` प्रतिस्पर्द्धी ब्याज दरें और चुकौती में लचीलापन|