एक्ज़िम बैंक अंतरराष्ट्रीय आर्थिक शोध वार्षिक (ईरा) पुरस्कार 2021
एक्ज़िम बैंक, इंडिया द्वारा 06 अक्टूबर, 2022 को आयोजित अवार्ड वेबिनार में सुश्री हर्षा बंगारी, प्रबंध निदेशक ने "एक्ज़िम बैंक अंतरराष्ट्रीय आर्थिक शोध वार्षिक (ईरा) पुरस्कार 2021" की विजेता डॉ. कनिका पठानिया को घोषित किया।
पुरस्कार
एक्ज़िम बैंक ने अंतरराष्ट्रीय अर्थशास्त्र, व्यापार और विकास तथा संबंधित वित्तपोषण में शोध के लिए वार्षिक पुरस्कार की स्थापना की है। इस पुरस्कार का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय अर्थशास्त्र, व्यापार और विकास तथा संबंधित वित्तपोषण में भारतीय नागरिकों द्वारा भारत या विदेश में किसी विश्वविद्यालय या शैक्षिक संस्थान से शोध को बढ़ावा देना है। पुरस्कार स्वरूप तीन लाख पचास हजार रुपए ( ₹ 3.50 लाख) और एक प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है। पुरस्कार 1989 में शुरू किया गया था।
प्रविष्टि
भारतीय नागरिकों का अंतरराष्ट्रीय अर्थशास्त्र, व्यापार और विकास तथा संबंधित वित्तपोषण में भारत या विदेश के किसी विश्वविद्यालय या समतुल्य शैक्षिक संस्थान से किया गया शोध कार्य (शोध के लिए डॉक्टरेट की उपाधि मिल गई हो या शोध को डॉक्टरेट के लिए स्वीकार कर लिया गया हो) इस पुरस्कार के लिए पात्र है। भारत / एक्ज़िम बैंक से संबंधित विषय जैसे विदेश व्यापार, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश, संयुक्त उपक्रम, अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धात्मकता, व्यापार और निवेश को प्रभावित करने वाली नीतियां, मौद्रिक और राजकोषीय उपाय, इस पुरस्कार के लिए विशेष महत्त्व के होंगे। पुरस्कार भारतीय रुपए में पुरस्कार प्राप्त करने के लिए पात्र व्यक्ति को ही दिया जाएगा। थीसिस अंग्रेजी या हिन्दी किसी भी भाषा में प्रस्तुत की जा सकती है। लेकिन यदि थीसिस हिन्दी में प्रस्तुत की जा रही है तो उसके साथ उसका अंग्रेजी अनुवाद भी प्रस्तुत करना होगा।
आवेदन के लिए दिशानिर्देश