भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) द्वारा वित्तीय वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही के लिए पूर्वानुमान के अनुसार भारत का गैर-तेल निर्यात पिछले वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले 0.3 प्रतिशत की मामूली सकारात्मक वृद्धि दर्ज करते हुए 68.3 बिलियन यूएस डॉलर रहने का अनुमान है। वहीं दूसरी ओर, 2020-21 की तीसरी तिमाही में कुल मर्चेंडाइज निर्यात 77.6 बिलियन यूएस डॉलर आंका गया है, जो गत वर्ष की इसी तिमाही में यह 79 बिलियन यूएस डॉलर था। यह मार्च 2020 से भारत के तेल निर्यातों में हुई लगातार और भारी गिरावट के परिप्रेक्ष्य में है। यह पूर्वानुमान एक्ज़िम बैंक के एक्सपोर्ट लीडिंग इंडेक्स (ई एल आई) मॉडल पर आधारित है।
भारत के कुल वस्तु निर्यातों और गैर-तेल निर्यातों में वृद्धि के पूर्वानुमान तिमाही आधार पर संबंधित तिमाही के लिए जून, सितंबर, दिसंबर और मार्च के पहले सप्ताह में जारी किए जाते हैं। इस मॉडल में निरंतर सुधार का प्रयास किया जाता है। जनवरी-मार्च 2021 तिमाही के लिए भारत के निर्यातों में वृद्धि के पूर्वानुमान मार्च 2021 के पहले सप्ताह में जारी किए जाएंगे।
इस मॉडल तथा इससे प्राप्त पूर्वानुमान संबंधी परिणामों की समीक्षा विशेषज्ञों की एक स्थाई तकनीकी समिति द्वारा की गई है। इस समिति के सदस्यों में प्रोफेसर सैकत सिन्हा रॉय, प्रोफेसर एवं संयोजक, सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज, अर्थशास्त्र विभाग, जादवपुर विश्वविद्यालय कोलकाता; डॉ. सरत धल, निदेशक, अर्थशास्त्र और नीति अनुसंधान विभाग, भारतीय रिज़र्व बैंक, मुंबई; प्रोफेसर एन.आर. भानुमूर्ति, वाइस चांसलर, बीएएसई यूनिवर्सिटी, बेंगलूरू; तथा प्रोफेसर सी. वीरामणि, प्रोफेसर, इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलपमेंट रिसर्च (आई जी आई डी आर), मुंबई शामिल हैं।
एक्ज़िम बैंक द्वारा अपने निरंतर शोध प्रयासों की कड़ी में भारत के निर्यातों का तिमाही आधार पर ट्रैक रखने तथा वृद्धि में पूर्वानुमान के लिए एक्सपोर्ट लीडिंग इंडेक्स (ई एल आई) तैयार करने हेतु यह इन-हाउस मॉडल विकसित किया गया है। इस इंडेक्स को देश के निर्यातों पर प्रभाव डालने वाले विभिन्न बाह्य एवं घरेलू कारकों को ध्यान में रखते हुए देश के वस्तु निर्यातों में तिमाही आधार पर वृद्धि का पूर्वानुमान लगाने के लिए एक प्रमुख संकेतक के रूप में विकसित किया गया है।
विस्तृत जानकारी के लिए कृपया संपर्क करें-
श्री डेविड सिनाटे, मुख्य महाप्रबंधक/ डॉ. विश्वनाथ जंध्याला, सहायक महाप्रबंधक, शोध एवं विश्लेषण समूह,
भारतीय निर्यात-आयात बैंक, केन्द्र एक भवन,
21वीं मंजिल, विश्व व्यापार केन्द्र संकुल, कफ़ परेड, मुम्बई 400005
टेलीफोनः +91-22-2217 2701/ 2708/ 2711
फैक्सः (022) 22182572,
ई-मेलः dsinate@eximbankindia.in/ viswanath@eximbankindia.in
वेबसाइटः www.eximbankindia.in
डिस्क्लेमरः उपर्युक्त परिणाम नीति निर्माताओं, शोधार्थियों और निर्यातकों के लिए महत्त्वपूर्ण हो सकते हैं। ये पूर्वानुमान एक्ज़िम बैंक के शोध एवं विश्लेषण समूह द्वारा निकाले गए हैं। इसे एक्ज़िम बैंक की राय न माना जाए। उपर्युक्त तिमाही के लिए ईएलआई से निकाली गई गैर-तेल निर्यातों में वृद्धि कमोडिटी की कीमतों की अस्थिरता और मुख्य रूप से वैश्विक महामारी और इसके चलते वैश्विक अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता से आई मंदी के अध्यधीन है। हालिया उपलब्ध डाटा में सुधार तथा अग्रिम पूर्वानुमान पद्धति को अपनाते हुए तथा विभिन्न तिमाहियों में प्राप्त टिप्पणियों, सुझावों और फीडबैक को शामिल करते हुए इस मॉडल में लगातार सुधार किया जाता रहेगा। वास्तविक निर्यात डाटा भारतीय अर्थव्यवस्था पर आरबीआई के आंकड़ों से लिया गया है।